भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर जबलपुर की बरगी बायीं तट नहरों के रख-रखाव, मरम्मत और फील्ड चैनल्स के निर्माण के लिए 166 करोड़ की बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अजय विश्नोई ने दी। वे हाल में जबलपुर जिले के शहपुरा-पाटन क्षेत्र की जल उपभोक्ता संस्थाओं के पदाधिकारियों से नहरों के रख-रखाव और सिंचाई क्षमता के विस्तार के संबंध में चर्चा कर रहे थे।

श्री विश्नोई ने बताया कि यह पहली मर्तबा है कि इतनी बड़ी राशि इस काम के लिए मिली है। स्वीकृत राशि में से लगभग 80 करोड़ केवल फील्ड चैनल्स, वॉटर कोर्स और कुलावा के निर्माण पर खर्च किए जायेगें। उन्होंने बताया कि चूंकि ये कार्य जल उपभोक्ता संस्थाओं के माध्यम से करवाये जायेंगे, अतः पदाधिकारियों की जवाबदारी होगी कि के इन कार्यों में गुणवत्ता का खास ध्यान रखे। मुख्यमंत्री ने इस बार रबी सीजन में बरगी बायीं तट नहर की सिंचाई क्षमता 75 हजार हेक्टेयर तक पहुँचाने के भी निर्देश दिये गये हैं और उसके मुताबिक कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here