भोपाल, जून 2015/ बच्चो से भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग, रेलवे विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग तथा चाईल्ड लाईन द्वारा भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों के चिन्हांकन तथा पुर्नवास हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर निशांत वरवड़े द्वारा बच्चों से भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु ली गई बैठक में दिये गये निर्देशानुसार संचालित अभियान अंतर्गत चिन्हित किये गये बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें जिले में संचालित संस्थाओं में भेजकर पुनर्वास संबंधी कार्यवाही की जा रही है। अभियान अंतर्गत अब तक कुल 94 बच्चे चिन्हित किये गये, जिसमें से 45 बच्चे माता-पिता को समझाइश देकर सुपुर्द कर दिये गये है एवं शेष 49 बच्चे वर्तमान में संस्थाओं में है। जिले में कार्यरत् संस्थाओं में बच्चों के लिए जगह नहीं रहती है तो उन्हें अन्य जिले की संस्थाओं में भी भेजा जा सकेगा। इस अभियान में पुलिस विभाग, चाइल्ड लाइन, रेलवे पुलिस भी सक्रिय योगदान दे रहे है।