भोपाल, मई 2015/ ”स्कूल चलें हम अभियान-2015” का दूसरा चरण आगामी 10 जून से शुरू हो रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिये विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्री एस.आर.मोहन्ती द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आगामी 10 जून से पहली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पांच वर्ष से अधिक बड़े बच्चों की माताओं से सम्पर्क कर उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित करेंगे तथा 16 जून को बच्चों सहित प्राथमिक शाला में आने के लिये प्रेरित करेंगे।
दस जून से 16 जून के बीच प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शाला विकास समिति की बैठकें आयोजित कर पालकों को कक्षा 6 और कक्षा 9 में बच्चों के प्रवेश हेतु प्रेरित किया जायेग। सोलह जून के पूर्व जिला स्तर पर विकासखंड समन्वयकों और जन शिक्षा केन्द्र प्रभारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा प्रशिक्षण में इस बात पर जोर दिया जायेगा कि कोई भी बच्चा प्रवेश से न छूटे। प्रशिक्षण में संकुल प्रभारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे। स्कूल शिक्षा अभियान के दूसरे चरण में प्रत्येक प्रभारी शिक्षक 11 से 16 जून के बीच प्रत्येक बालक के अभिभावकों से सम्पर्क कर प्रवेशोत्सव की जानकारी देंगे। साथ ही बच्चे को इसी दिन विद्यालय भेजने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।
यह भी देखने में आया है कि बच्चों के स्कूल छोड़ने (ड्राप आउट) का मुख्य कारण पालक का अन्यत्र चले जाना है, ऐसे पालकों के बच्चों को भी अनिवार्य शिक्षा मिले, इस उद्धेश्य से जन शिक्षक ऐसे बच्चों की सूची तैयार करेंगे। सूची में उल्लेख किया जायेगा कि वे बच्चे कहां गये हैं। सभी जिला परियोजना समन्वयक अन्य जिलों से प्राप्त ऐसी सूचियों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करते हुए ऐसे बच्चों का शालाओं में प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे।
बच्चों का प्रवेशोत्सव 16 जून से आरंभ किया जायेगा । इस दिन शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को विद्यालय में आमंत्रित कर उनके हाथों पाठयपुस्तकें तथा कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों को गणवेश के लिये चैक वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही कक्षा 6 और 9 के पात्र बच्चों को साइकिल क्रय करने हेतु चैक भी इसी दिन दिया जायेगा। कक्षा एक में नव प्रवेशित बच्चों के खाते खुलवाने की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी।