मध्यप्रदेश और खासकर भोपाल आकर सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपनी फिल्में बनाने वाले निर्माता निर्देशक प्रकाश झा एक झमेले में फंस गए हैं। मामला उनके द्वारा भोपाल के पास खरीदी गई एक जमीन का है। आरोप है कि झा ने इस दो हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री कराते समय उसका पूरा स्टाम्प शुल्क नहीं चुकाया। भोपाल के जिला रजिस्ट्रार ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए बकाया राशि 15 दिन में चुकाने की मोहलत दी है। मध्यप्रदेश में राजनीति और आरक्षण जैसी फिल्में बनाने वाले झा लगता है कि अपनी अगली फिल्म के नाम की तरह चक्रव्यूह में फंस गए हैं।