भोपाल, नवम्बर 2015/ कुलाधिपति और राज्यपाल राम नरेश यादव ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सतना के अधिष्ठाता, कला संकाय के प्रोफेसर कपिल देव मिश्र को रानी दुर्गावती, विश्वविद्यालय, जबलपुर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. मिश्र की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष तक होगी। इस संबंध में आज राजभवन से आदेश जारी कर दिये गये हैं।