भोपाल, दिसम्बर 2014/ बच्चों, माताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाली आशा कार्यकर्ता लगन से कार्य करते हुए प्राप्त प्रोत्साहन राशि से लखपति बन गई हैं। ये आशा कार्यकर्ता खरगोन और बुरहानपुर जिले की हैं। तीन कार्यकर्ता नवम्बर माह में 34 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएँ देकर प्रदेश में अव्वल रही हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हर माह राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यकर्ता को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाता है। खरगोन जिले को प्रथम और तृतीय दो पुरस्कार मिले हैं ।

खरगोन जिले की सुश्री सुनीता जौहरा ने 1 लाख 55 हजार 220 रुपये प्राप्त कर प्रथम और सुश्री बबीता चौहान ने 1 लाख 5 हजार 30 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बुरहानपुर जिले की श्रीमती साजिदा ने 1 लाख 9 हजार 425 रुपए प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रदेश में नवम्बर माह में 100 आशा कार्यकर्ता ने व्यक्तिगत पुरस्कार श्रेणी में अलग-अलग 50 हजार से 1.5 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here