भोपाल, जनवरी 2015/ प्रशिक्षित युवाओं को स्व-रोजगार योजना से लाभान्वित करने उद्योग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शिविर टी.टी. नगर स्टेडियम में हुआ। संचालक खेल एवं युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने प्रशिक्षित युवाओं से कहा कि स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी तथा मुख्यमंत्री स्व-रोजगार जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया गया है। स्व-रोजगार की स्थापना कर युवा स्वयं एवं परिवार के साथ-साथ अन्यों के लिये भी रोजगार उपलब्ध करवाने का माध्यम बन सकते है।
संयुक्त संचालक उद्योग यू.एस. नायडू ने बताया कि प्रशिक्षित युवा छोटी और मध्यम इकाइयाँ बेंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर सेंट्रल बेंक के सीजीएम एम.के. चौधरी ने स्व-रोजगार योजनाओं में बेंक की भूमिका तथा अपेक्षाओं के संबंध में युवाओं से चर्चा की। कार्यक्रम में एनीमेशन/आईटी एनेबल्ड सर्विसेस, टूर एण्ड ट्रेवल्स, ब्यूटीशियन, डायटीशियन, वोकेशनल ट्रेनिंग पाठ्यक्रम के 250 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया।