भोपाल, अगस्त 2014/ अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की प्रवीण उन्नयन योजना का शुभारंभ गत दिवस प्रदेश के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह ने परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में किया। इस अवसर पर सांसद आलोक संजर,विधायक बैरसिया विष्णु खत्री,विभाग के प्रमुख सचिव पी सी मीना, अशोक शाह, विनोद सिंह, आयुक्त अनु.जाति जे ए मालपानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर संस्था के नवीन भवन का भूमि पूजन भी किया गया। संस्था के छात्र छात्राओं ,विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहायक होगी। योजना अन्तर्गत चयनित छात्रों को 900 रूपये प्रतिमाह के मान से शिष्यवृत्ति दी जायेगी। कोचिंग की सुविधा मुहैया कराई जाने के साथ ही कोचिंग संबंधी स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जायगा। छात्रों को बेहतर कोचिंग मिले जिसके लिये प्रति छात्र दस हजार तक का व्यय किया जायेगा।