भोपाल, मई 2015/ राज्य शासन ने विभिन्न विभाग के प्रमुख सचिव और सचिव को कृषि महोत्सव के सुचारु क्रियान्वयन के लिये जिले के प्रभार का आवंटन किया है। इसमें प्रमुख सचिव श्रीमती कंचन जैन को देवास, श्री ए.पी. श्रीवास्तव को मण्डला, श्री पी.सी. मीणा को कटनी, श्री आर.एस. जुलानिया को राजगढ़, श्री प्रभांशु कमल को बैतूल, श्री रजनीश वैश को खरगोन, श्री के.के. सिंह को सिवनी, श्री विनोद सेमवाल को रीवा, श्री बी.आर. नायडू को मुरैना और श्रीमती सलीना सिंह को रायसेन जिला आवंटित किया गया है।
प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव को खण्डवा, श्रीमती गौरी सिंह को उज्जैन, श्री प्रवीर कृष्ण को छिन्दवाड़ा, श्री संजय कुमार सिंह को झाबुआ, श्री एम. मोहनराव को रतलाम, श्री आई.सी.पी. केसरी को धार, श्रीमती वीरा राणा को जबलपुर, श्री मोहम्मद सुलेमान को दमोह, श्री जे.एन. कंसोटिया को मंदसौर और श्री आशीष उपाध्याय को होशंगाबाद जिले की जिम्मेदारी दी गयी है। प्रमुख सचिव श्री शिवनारायण मिश्रा को सतना, श्री अश्विनी कुमार राय को भिण्ड, श्री मलय श्रीवास्तव को टीकमगढ़, श्री अजीत केसरी को सागर, श्री अशोक कुमार शाह को छतरपुर, श्री मनु श्रीवास्तव को शाजापुर, श्री अशोक कुमार वर्णवाल को पन्ना, श्री प्रमोद अग्रवाल को ग्वालियर और श्री एम.के. वार्ष्णेय को गुना जिले का दायित्व सौंपा गया।
सचिव श्री डी.पी. गुप्ता को सिंगरोली, श्रीमती सीमा शर्मा को भोपाल, श्री आशीष श्रीवास्तव को शहडोल, श्री अनुपम राजन को अनूपपुर, श्रीमती वीणा घाणेकर को नरसिंहपुर, श्री शिवशेखर शुक्ला को उमरिया, श्री मनीष रस्तोगी को डिण्डोरी, श्रीमती दीपाली रस्तोगी को सीहोर, श्रीमती सूरज डामोर को हरदा, श्री सचिन सिन्हा को अशोकनगर और श्री संजीव कुमार झा को श्योपुर जिला आवंटित किया गया है। सचिव श्री अमित राठौर को नीमच, श्री विनोद सिंह बघेल को अलीराजपुर, श्री मुकेश चन्द्र गुप्ता को दतिया, श्री प्रशांत कुमार को सीधी, श्री सी.पी. अग्रवाल को बालाघाट, श्री चन्द्रहास दुबे को आगर-मालवा, श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव को बड़वानी, श्री बी.एम. शर्मा को शिवपुरी, श्री मनीष श्रीवास्तव को बुरहानपुर, श्री विवेक कुमार पोरवाल को विदिशा और श्री नीतेश व्यास को इंदौर जिले की जिम्मेदारी दी गयी है।