भोपाल, मई 2015/ प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीयन करवाने के लिए 20 से 30 मई, 2015 तक प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाया जायेगा। हर जिले और प्रत्येक विकासखंड पर सभी पात्र लोगों के लिये विशेष शिविर लगाये जायेंगे। सभी बेंकों के नोडल अधिकारी, जिला प्रशासन के इस अभियान में जुटेंगे।

मंत्रालय में सभी बेंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस विषय पर उच्च-स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक सभी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं में कवर करने का लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि व्यापक जन-जागरण के उद्देश्य से 18 मई को सुबह मुख्यमंत्री निवास से अभियान की शुरुआत होगी। इस विशेष शिविर में मुख्यमंत्री के स्टाफ से जुड़े परिवारों का पंजीयन  किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने अभियान की रुपरेखा बताते हुए कहा कि एक जिले में कम से कम 30 से 40 शिविर लगेंगे। विशेष काउंटर खोले जायेंगे। सभी मंत्री, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधि इन शिविरों में जायेंगे। इन महत्वपूर्ण योजनाओं की सफलता में बेंकों का  सहयोग जरुरी है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना की सफलता की चर्चा करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य बड़ा है लेकिन बेंकों के अनुभव और क्षमता को देखते हुए यह असंभव नहीं। बेंक मित्रों, बिजनेस करस्पोंडेंट्स को भी इस अभियान से जोड़ें। इस बार करीब एक करोड़ अतिरिक्त खाते खोलने की चुनौती है। 18 साल से ऊपर के 86 प्रतिशत सदस्यों का आधार पंजीयन हो चुका है। इस प्रकार की अनुकूल स्थिति में बेंकों के लिए काम आसान हो जायेगा। बेंक प्रतिनिधि अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here