भोपाल, मई 2015/ प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना में प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करवाने के लिए 20 मई से चलने वाले प्रदेशव्यापी विशेष अभियान की सभी तैयारियॉ हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 मई को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास से विशेष अभियान की शुरुआत कर रहे है। इसमें मुख्यमंत्री के स्टाफ के सदस्य और उनके परिजन का बीमा फॉर्म  भरा जायेगा। मुख्यमंत्री हितग्राहियों को बीमा प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे।

इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बेंक, बेंक ऑफ़ बड़ौदा, सेंट्रल बेंक ऑफ़ इंडिया, मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बेंक, यूनियन बेंक ऑफ़ इंडिया, इलाहाबाद बेंक, पंजाब नेशनल बेंक, एचडीएफसी बेंक, न्यू इंडिया इंश्योरेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम और संचालनालय संस्थागत वित्त के अधिकारी भाग ले रहे हैं।

हर जिले और जिले के हर विकासखंड पर सभी पात्र लोगों के लिये विशेष शिविर लगाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी लीड बेंक ने इस अभियान के लिए  नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना में सभी हितग्राहियों के बेंक खाते रिकार्ड समय में खोलकर मध्यप्रदेश देश में प्रथम रहा था। प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में भी सभी पात्र हितग्राहियों का बीमा पंजीयन 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here