भोपाल, मार्च 2015/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल की सब इंस्पेक्टर और ‘निर्भया’ की टीम लीडर सुश्री नमिता साहू से फोन पर बात कर भोपाल पुलिस और उनके कार्यों की सराहना की।

‘निर्भया’ पेट्रोलिंग की प्रभारी सुश्री नमिता साहू जब शाम को 6.30 बजे शाहपुरा झील के निकट पेट्रोलिंग कर रहीं थीं, उसी वक्त प्रधानमंत्री निवास से उनके मोबाइल पर फोन आया। प्रधानमंत्री के पी.ए. ने सुश्री साहू से कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी आपसे बात करेंगे। यह सुनते ही सुश्री नमिता हक्का-बक्का रह गईं। उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उनसे बात करने के लिये प्रधानमंत्री फोन लगायेंगे। अगले ही पल श्री नरेन्द्र मोदी की आवाज सुनकर वे संभली और उसके बाद निर्भय होकर 6 मिनिट तक उनसे चर्चा करती रहीं। श्री मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये ‘निर्भया’ द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने सुश्री साहू से कहा कि वे इसी तरह अपना काम करती रहें और अन्य लड़कियों के लिये प्रेरक बनें।

भोपाल के निर्भया पेट्रोलिंग और सुश्री नमिता साहू के बारे में प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर बने पेज आई सपोर्ट मोदी में एक स्टोरी डाली गई थी। इस स्टोरी को डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया। श्री मोदी के ध्यान में यह स्टोरी आई और उन्होंने निर्भया टीम की पीठ थपथपाने और हौसला अफजाई के लिये सुश्री साहू को फोन लगाया। उन्होंने फोन पर उनके परिवार के बारे में भी जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here