भोपाल, नवम्बर 2014/ प्रदेश में शीघ्र ही 39 हजार शिक्षक की भर्ती की जायेगी। उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने यह बात प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई) के दीक्षांत समारोह में कही। श्री जोशी ने सत्र 2012-13 के एम.एड. और सत्र 2013-14 के बी.एड. के विद्यार्थियों को डिग्री एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान किया। कहा कि सरकार ने शिक्षकों को कर्मी कल्चर से बाहर निकाला है। शिक्षकों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। हर बालक में कोई न कोई प्रतिभा होती है, जिसे सामने लाने की जिम्मेदारी शिक्षक की है। मुझे भाषण देने की शिक्षा सातवीं कक्षा में एक शिक्षक ने ही दी थी। शिक्षक विद्यार्थियों से निरंतर संवाद बनाये रखें। संस्थान की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जरूरी कार्यों को छोड़कर शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य नहीं लेने के संबंध में प्रावधान किये जा रहे हैं।
श्री जोशी ने श्रीमती रूपाली जाधव, श्रीमती मीता सक्सेना, श्रीमती शाहिना सिद्दीकी, श्रीमती प्रतिभा जायसवाल और निधि जैन को एम.एड. की डिग्री दी। श्रीमती सरिता, श्रीमती प्रियंका भार्गव, श्रीमती हेमलता, श्रीमती मिनी चोपड़ा और श्रीमती पूजा मुकाती को बी.एड. की डिग्री प्रदान की।
संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि संस्थान में 150 सीट हैं। इनमें से 35 सीट अंडमान-निकोबार के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। इस मौके पर पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव बताये।