भोपाल, अप्रैल 2015/ मध्यप्रदेश देश में प्रथम राज्य है, जहाँ पर भण्डारण क्षमता वृद्धि के लिये स्वयं की वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक पॉलिसी है। वर्ष 2012 में पॉलिसी के बनने के बाद अब तक प्रदेश में 2 लाख 35 हजार मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता निर्मित की जा चुकी है। इसके साथ ही 65 हजार मीट्रिक टन क्षमता निर्माणाधीन है।
प्रदेश में वर्ष 2002 में 11 लाख मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता थी, जो अब निजी एवं सरकारी क्षेत्र में कुल मिलाकर 158 लाख पहुँच चुकी है। प्रदेश के अधिकांश जिले भण्डारण के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता की स्थिति में आ चुके हैं। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन की योजना में कार्पोरेशन एवं निजी क्षेत्र द्वारा 6 लाख 67 हजार मीट्रिक टन क्षमता की जा चुकी है। इस योजना में 7 लाख 60 हजार मीट्रिक टन क्षमता निर्माणाधीन है। योजना में 9 वर्ष की व्यावसायिक गारंटी का प्रावधान रखा गया है।