भोपाल, जुलाई 2014/ गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने सीहोर जिले के बुदनी औद्योगिक क्षेत्र में ट्राईडेन्ट ग्रुप परिसर में पुलिस चौकी का शिलान्यास किया करते हुए इस अवसर पर श्री गौर ने कहा कि प्रति वर्ष प्रदेश में 5 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती की जायेगी। इस भर्ती के साथ ही प्रत्येक थाना में 11-11 पुलिस वालेन्टियर भी भर्ती किये जायेंगे, जिन्हें 10 दिन का वेतन मिलेगा।
गौर ने अस्थायी रूप से बनाई गई पुलिस चौकी का शुभारंभ भी किया। पुलिस चौकी का निर्माण जन-भागीदारी से 30 लाख की लागत से होगा। गृह मंत्री ने कहा कि उद्योगों के इस प्रयास से जन-भागीदारी कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक नन्दन दुबे सहित उद्योगपति तथा नागरिक उपस्थित थे।