भोपाल, जून 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में हर माह की सात तारीख को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। इस दिन गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ और दो रुपये किलो चावल और एक रुपये किलो आयोडीनयुक्त नमक वितरित किया जायेगा। गरीबों के लिये किये जा रहे खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर अत्यन्त कठोर कार्रवाई की जायेगी। संभागायुक्तों और कलेक्टर को निर्देश दिये गए हैं कि वे गरीबों के हिस्से का अनाज उन तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
श्री चौहान भोपाल में अन्नपूर्णा योजना के द्वितीय चरण के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम ऐसा मध्यप्रदेश बनायेंगे जिसमें कोई गरीब नहीं रहेगा। इसमें हर नागरिक योगदान दे। सरकार ने तय किया है कि बड़े शहरों में विकास के साथ गरीबों के रहने की व्यवस्था भी हो। उसके लिये गरीबों को तीन लाख रुपये तक की लागत के मकान उपलब्ध करवाये जायेंगे, जिसमें 70 हजार रुपये अनुदान होगा। जो गरीब जिस शासकीय भूमि पर रह रहा है उसे उस भूमि का पट्टा दिया जायेगा। अन्नपूर्णा योजना एक नयी क्रांति की शुरूआत है। संसाधनों पर गरीबों का भी हक है। अच्छी सरकार वह है जो विकास की दौड़ में जो लोग पीछे रह गये हैं, उनकी मदद करे। मध्यप्रदेश विकास दर के मामले में आज देश में अग्रणी है पर विकास का प्रकाश जब तक गरीबों की झोपड़ी तक नहीं पहुँचेगा तब तक विकास बेमानी है। कार्यक्रम में श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण किया।