भोपाल, जुलाई 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में अंत्योदय मेले का शुभारंभ कर कहा कि प्रदेश में हर गरीब के साथ न्याय होगा और सरकार से किसी भी गरीब को परेशानी नहीं होगी। प्रदेश में 2700 करोड़ रुपये गेहूँ और सोयाबीन की फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजा दिया गया। फसल बीमा के 2900 करोड़ रुपये स्वीकृत होना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रियायती दर पर खाद्यान्न देने के लिये शीघ्र ही 7 लाख 70 हजार परिवारों को जोड़ा जायेगा, जिन्हें एक रुपये गेहूँ और चावल मिलेगा। गरीबों और वृद्धजनों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी सरकार उपलब्ध करा रही हैं। पूर्व विधायक संजय पाठक ने क्षेत्र के विकास संबंधी माँगें रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में एक-एक कर सड़कों का निर्माण करवाया जायेगा। उन्‍होंने विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद में 12 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत के 18 कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here