भोपाल, दिसम्बर 2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश में स्टूडेंट फोर्स का गठन किया जा रहा है। शुरूआती चरण में महानगरों के शासकीय स्कूलों में फोर्स का गठन शुरू किया जायेगा। लगभग 10,000 का स्टूडेंट फोर्स तैयार होगा। इस योजना को एक अप्रैल 2015 से लागू करने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
श्री गौर ने कहा कि स्कूलों में सतत निगरानी रहे और सेल्फ डिफेंस की तकनीक को स्कूल अपनाये। इसी के दृष्टिगत स्टूडेंट फोर्स तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। स्टूडेंट फोर्स स्कूल में सुरक्षा के साथ साथ स्थानीय क्षेत्र में समय-समय पर जरूरत के मुताबिक ट्रेफिक और भीड़ नियंत्रण में भी सहयोग देगी।
श्री गौर ने बताया कि स्टूडेंट फोर्स में शासकीय स्कूल की सीनियर हायर सेकेण्ड्री कक्षाओं में अध्ययन करने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को शामिल किया जायेगा। उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग के साथ हल्के हथियारों के संचालन की ट्रेनिंग दी जायेगी। इस फोर्स की विशेष ड्रेस होगी। इच्छुक विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे और बेहतर परफार्म करने के साथ अध्ययन के बाद पुलिस बल में आना चाहेंगे तो उन्हें प्राथमिकता भी मिलेगी।