भोपाल, जुलाई 2014/ प्रदेश में पहली बार 28 जुलाई को संरपंचों का चुनाव ई.व्ही.एम. से हुआ। पंचायत उप-निर्वाचन-2014 पूर्वार्द्ध में 15 जिलों के 25 सरपंच का चुनाव 28 जुलाई को ई.व्ही.एम. से हुआ। मतदान लगभग 65 प्रतिशत हुआ।

आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग आर. परशुराम ने पंचायत चुनाव में ई.व्ही.एम. के सफल प्रयोग के लिये संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी को बधाई दी है। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के शिवपुरी, दतिया, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, देवास, राजगढ़, कटनी और नरसिंहपुर जिले में एक-एक सरपंच पद का चुनाव हुआ। इसी तरह जिला शहडोल, धार और बड़वानी में 2-2, पन्ना में 4, छिन्दवाड़ा और मण्डला में 3-3 सरपंच पद का चुनाव ई.व्ही.एम. से हुआ। आयोग द्वारा विभिन्न जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के निरीक्षण के लिये भोपाल से अधिकारी भेजे गये थे।

उप-निर्वाचन के लिए 16 जिलों के 24 सरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सात जिलों के 11 सरपंच पद के लिए कोई भी नाम निर्देशन-पत्र नहीं प्राप्त हुआ। उप-निर्वाचन 60 सरपंच पद के लिए होना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here