भोपाल, अगस्त 2014/ मध्यप्रदेश में पहली बार देवास जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन में एक ई.व्ही.एम. से दो पद अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए एक साथ मतदाता वोट डालेंगे। साथ ही प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय निर्वाचन में शत-प्रतिशत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली और फोटोयुक्त मतदाता पर्चियों का प्रयोग यहाँ किया जायेगा। प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने गुरूवार को देवास जिले के पीपलरावां एवं टोंकखुर्द नगरीय निकायों के निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारी, जन-प्रतिनिधियों, मतदाताओं आदि से चर्चा के साथ ही उन्होंने सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण, त्रुटि-रहित एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाने की सभी से अपील की।