भोपाल, फरवरी 2013/ बीते एक साल से सूबे में हर दिन करीब दस महिलाएं बलात्कार की रपट दर्ज कराती हैं। इनमें कमोबेश हर दिन एक मामला गैंगरेप का होता है।

राज्य विधानसभा में विधायकों के प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक एक जनवरी 12 से 31जनवरी 2013 तक 3 हजार 734 बलात्कार घटनाएं दर्ज की गई ।  इन मामलों में 3 हजार 521 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जबकि, 190 आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। 19 मामलों में अपराधियों ने बलात्कार के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया तो 15 महिलाओं ने आत्मग्लानि की वजह से मौत को गले लगा दिया।

विधायक डॉ. निशीथ  पटेल के सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने के लिए तेजी से की जा रही कार्रवाई का ही नतीजा है कि न केवल आरोपियों को पकड़ा गया बल्कि 3 हजार 455 मामलों में पड़ताल कर चालान भी अदालत में पेश किए जा चुके हैं। 78 मामलों में न्यायालय से आरोपियों को सजा भी सुनाई जा चुकी है। 371 प्रकरणों में सबूतों की कमी के चलते आरोपियों को बरी कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here