भोपाल, जुलाई 2015/ प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पात्र परिवार को पात्रता से अवगत करवाने, उपभोक्ताओं को सही मात्रा एवं दर पर सामग्री तथा उनके साथ संजीदा व्यवहार करने के उद्देश्य से 22 हजार 419 उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण जिला-स्तर पर दिया जा रहा है।
विक्रेताओं को प्रशिक्षण के बाद नीले रंग की एप्रिन एवं नेम-प्लेट भी उपलब्ध करवायी गयी है। राज्य में 18 हजार 322 उचित मूल्य दुकान ग्रामीण क्षेत्र में और शेष 4097 दुकान शहरी क्षेत्र में संचालित हो रही हैं। पीडीएस के दायरे में प्रदेश की 5 करोड़ 28 लाख आबादी को उचित मूल्य पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवायी जा रही है।