भोपाल। मध्यप्रदेश को प्लास्टिक-पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं। जागरूकता कार्यक्रम में संगोष्ठी, परिचर्चा एवं विशेष शिविरों का आयोजन संस्था परिसर एवं गोद क्षेत्र में मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के मार्गदर्शन में करने को कहा गया है।
आयुक्त उच्च शिक्षा ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को शहर के नजदीकी वन क्षेत्रों में ईको पर्यटन के माध्यम से ज्ञानवर्धन एवं प्रकृति के विभिन्न आयाम को समझने के लिए वहाँ भ्रमण जरूर करवाया जाये।