भोपाल, जुलाई 2014/ प्रदेश में अब तक मात्र 143.9 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो इस अवधि की सामान्य औसत वर्षा 270.5 मिलीमीटर से 47 प्रतिशत कम है। पूर्वी मध्यप्रदेश में 16 जुलाई, 2014 तक सामान्य औसत वर्षा से 44 प्रतिशत कम मात्र 172 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी तरह पश्चिमी मध्यप्रदेश में सामान्य से 49 प्रतिशत कम यानी 122 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
आज पश्चिमी मध्यप्रदेश में अपेक्षाकृत अच्छी वर्षा हुई। इंदौर में 40.4 मिलीमीटर, हरदा 53.4, ग्वालियर 40.5, बुरहानपुर 46.1, बैतूल 69, सीहोर 52, उज्जैन 51.9, शाजापुर में 40.4, रतलाम में 31.5 और अशोकनगर में 43 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।