jayant

जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश के आम बजट का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट प्रदेश के विकास की संभावनाओं को गति देने वाला, अधोसंरचना को मजबूती देने के साथ आम-आदमी को राहत पहुँचाने वाला है।

 

श्री शुक्ल ने कहा है कि बजट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश को नम्बर एक राज्य बनाने की झलक साफतौर पर दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से संतुलित तथा विकासोन्मुखी है। बजट में ग्रामीण, गरीब, किसान, गृहणियों सहित सभी वर्ग का हर प्रकार से ध्यान रखा गया है।

 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप वर्ष 2016-17 में ऊर्जा के लिए 19 हजार 976 करोड़ 65 लाख तथा नवकरणीय ऊर्जा के लिए 184 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

 

श्री शुक्ल ने कहा कि बजट की विशेषता है कि किसान हितैषी सरकार ने इसमें किसानों को लाभ पहुँचाने के साथ ही कृषि, पर्यटन, ऊर्जा सहित अधोसंरचना के विकास के क्षेत्र की अनदेखी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here