भोपाल, अप्रैल् 2013/ हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रदेश के हज यात्रियों के लिए 4025 सीट का कोटा आवंटित किया गया है। अध्यक्ष स्टेट हज कमेटी डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि हज-2013 के लिए वास्तविक 3308 तथा 717 हज सीट का अंतिम कोटा दिया गया है। इनमें से आरक्षित श्रेणी-ए की 518 तथा श्रेणी-बी की 2064 सीट आवंटित करने के बाद शेष 1443 सीट के लिए सामान्य श्रेणी के 11 हजार 147 आवेदक के लिए केन्द्रीय हज कमेटी, मुंबई द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर जिलेवार कोटा अनुसार कम्प्यूटरीकृत कुरा निकला जायेगा। इसके लिए तिथि निर्धारित की जा रही है।