भोपाल, अप्रैल 2013/ राज्य महिला हॉकी अकादमी, ग्वालियर के 3 खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में हुआ है। इनमें रेणुका यादव, एम. लिलि चानू तथा मनमीत कौर शामिल हैं। भारतीय टीम विदेश में एक्सपोजर के लिये 30 अप्रैल से 11 मई, 2013 तक स्काटलेण्ड में अभ्यास मैचों के लिये रहेगी। टीम 30 अप्रैल को दिल्ली से स्काटलेण्ड के लिये रवाना होगी।
इसी प्रकार राज्य पुरुष अकादमी के अरमान कुरैशी तथा राणा प्रताप का भारतीय प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ है। प्रशिक्षण शिविर एक से 20 मई तक बैंगलुरू में होगा।