भोपाल, नवम्बर 2015/ मध्यप्रदेश में बिजली की माँग पिछले तीन दिन से 10 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है। शनिवार 28 नवम्बर को प्रदेश में बिजली की माँग का नया रिकार्ड 10 हजार 112 मेगावाट का बना। प्रदेश में 27 नवम्बर को 10 हजार 89 और 26 नवम्बर को 10 हजार 3 मेगावाट बिजली की माँग दर्ज हुई। इस दौरान प्रदेश में बिजली की माँग की सप्लाई सफलता से की गई। इसके लिए ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बिजली कंपनियों के अभियंताओं तथा कार्मिकों को बधाई है।
शनिवार 28 नवम्बर को प्रदेश में 21 करोड़ 27 लाख 79 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई, 27 नवम्बर को 21 करोड़ 55 लाख 79 हजार यूनिट और 26 नवम्बर को 21 करोड़ 50 लाख 39 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। तीन दिन में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की माँग 500 से 614 मेगावाट तक बढ़ी है। प्रदेश में 26, 27 व 28 नवम्बर को पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश: 147.35 लाख यूनिट, 150.37 लाख यूनिट एवं 117.97 लाख यूनिट अधिक बिजली सप्लाई की गई।
कृषि में सिंचाई शुरू होने से बिजली की माँग पिछले तीन दिन से 10,000 मेगावाट के ऊपर तक पहुँच रही है। वर्तमान में आम नागरिकों को जहाँ रोशनी के लिए 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है, वहीं किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे सतत्, गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय बिजली की आपूर्ति की जा रही है।