किसानों से सीधा संवाद करने के लिए एक मार्च से प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायत में किसान सभाएँ शुरू हो गई हैं। ये सभाएँ 15 अप्रैल तक लगाई जायेंगी। सभा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित खेती-किसानी से जुड़ी 8 योजना पर किसानों से चर्चा की जा रही है।
किसान सभा आयोजन के संबंध में हर जिले में एक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसमें कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, पशुपालन, मत्स्य-पालन, सहकारिता, जल-संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी सहित कृषि विशेषज्ञ भी शामिल होंगे जो किसानों को आवश्यक जानकारी देंगे। किसान सभा की अध्यक्षता के लिए कलेक्टर ग्राम पंचायत के प्रगतिशील किसान को नामजद करेंगे। किसान सभा में प्रभारी मंत्री सहित सभी स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
किसान सभा में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विशेषताओं और उपयोगिता की जानकारी दी जायेगी। उन्हें इस योजना को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जायेगा। इसके अलावा स्वाईल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई, मेरा खेत-मेरी माटी योजना पर चर्चा और उसकी समीक्षा की जायेगी। कृषि वानिकी एवं कृषि उद्यानिकी को बढ़ावा देने पर भी संवाद होगा। खरीफ 2016 के लिए ग्राम पंचायतवार कृषि प्लान तैयार कर और जल-संरचनाओं के निर्माण पर भी किसानों से चर्चा होगी।