भोपाल, दिसम्बर 2014/ प्रदेश में लोक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने बस स्थानों का संधारण और अधोसंरचना निर्माण करने के लिये मध्यप्रदेश इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का गठन किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहाँ मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने अथॉरिटी के गठन की औपचारिक प्रशासनिक कार्रवाई पूरी कर केबिनेट की आगामी बैठक में रखने के निर्देश दिये।
इस अथॉरिटी के गठन से प्रदेश के बस मार्गों के युक्तियुक्तकरण, सार्वजनिक और निजी सहयोग से बस स्थानकों के निर्माण, संधारण और यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण में मदद मिलेगी। साथ ही अधोसंरचना निर्माण का मानकीकरण भी तय हो पायेगा। बैठक में बताया गया कि राज्य के भीतर और बाहर व्यापार और वाणिज्य को सुगम बनाने सुदृढ़ लोक परिवहन व्यवस्था की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्तावित अथॉरिटी इस कार्य में सहयोगी संस्था सिद्ध होगी।