भोपाल, जनवरी 2015/ पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के प्रथम चरण में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 74 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषों का मतदान 74.2 प्रतिशत, महिलाओं का 73.3 प्रतिशत और अन्य का 2 प्रतिशत है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने जानकारी दी है कि विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के कारण 73 मतदान केन्द्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिये गये हैं। पुनर्मतदान 15 जनवरी को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

प्रथम चरण में 39 जिले, 82 विकासखण्ड, 6100 ग्राम पंचायत के 18 हजार 172 मतदान केन्द्र में मतदान हुआ। इस चरण में जिला पंचायत सदस्य के 223, जनपद सदस्य के 1767, सरपंच के 5652 और पंच के 25 हजार 404 पद के लिये मतदान हुआ।

धार जिले के गंधवानी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोटा और सीधी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पड़रा के सरपंच पद का निर्वाचन निरस्त कर दिया गया है।

पुनर्मतदान

धार जिले के 2, रीवा जिले के 7, रायसेन जिले के 15, जबलपुर जिले के 26, उज्जैन जिले के 9, श्योपुर, बालाघाट, मुरैना, भिण्ड जिले के एक-एक, टीकमगढ़ जिले के 6 और विदिशा जिले के 4 मतदान केन्द्र में पुनर्मतदान होगा।

जिला सतना के विकासखण्ड सोहावल के मतदान केन्द्र 220 के पीठासीन अधिकारी श्री जर्नादन प्रसाद मिश्रा की मृत्यु हार्ट अटेक के कारण हो गई है। इनके परिजन को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।

मतदान के दौरान 128 मतदान केन्द्र पर तकनीकी खराबियों के कारण ईव्हीएम को बदला गया। जिला एवं जनपद सदस्य के मतों की गणना 16 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय में होगी। सरपंच और पंच पद के परिणाम की घोषणा 17 जनवरी को विकासखण्ड मुख्यालय में होगी। इनकी मतगणना मतदान के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र में ही की जायेगी। जनपद सदस्य के मतों का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा 24 फरवरी और जिला पंचायत सदस्य की 25 फरवरी को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here