भोपाल, मई 2015/ ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए औद्योगिक क्रांति लानी होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक कुटीर उद्योग की स्थापना पर जोर दिया। ऊर्जा मंत्री सतना में कौशल विकास केन्द्र का उदघाटन कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि मेक इन इंडिया को सफल बनाने के लिए कौशल विकास पर विशेष ध्यान देना होगा। प्रदेश में प्रत्येक विकासखण्ड में कौशल विकास केन्द्र खोले जाने का निर्णय लिया गया है। श्री शुक्ल ने सतना कौशल विकास केन्द्र में 9 विभिन्न ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की सराहना की। सांसद गणेश सिंह ने बताया कि इन कौशल विकास केन्द्र में जिन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा, उनमें 80 प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी होगी। श्री सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार की मुद्रा बेंक योजना में देश भर में 5 करोड़ 50 लाख लघु उद्यमियों को 10 हजार से 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले में वर्तमान में 1000 से अधिक युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है।