भोपाल, दिसम्बर 2015/ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा कि जिले में केले के उत्पादन की अधिकता को देखते हुए आँगनवाड़ी में पोषण आहार के लिये केले का प्रोजेक्ट तैयार किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिये स्थानीय उद्यमियों को प्रशिक्षण दिलवाया जा सकता है। शाह जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आँगनवाड़ी के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन पौष्टिक आहार के रूप में केले दिये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, विधायक राजेन्द्र दादू भी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री कुँवर शाह ने 50 लाख रुपये से अधिक लागत के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। कुँवर शाह ने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 50-50 और बुरहानपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड से 5-5 जरूरतमंद को हाथ-ठेला लगाने ऋण दिलवाया जाये। श्री चौहान ने बताया कि इच्छापुर से इंदौर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में स्वीकृति मिल गयी है। बैठक में बताया गया कि सोजना की फली बच्चों के शरीर में आयरन की पूर्ति के लिये बेहद उपयोगी है। जिले की आँगनवाड़ियों में बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिये जन-भागीदारी से 20 लाख रुपये एकत्र किये जा चुके हैं। इस राशि से आँगनवाड़ी में फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। जिले के 100 आँगनवाड़ी केन्द्र में सोजना के वृक्ष लगवाये जा चुके हैं। जिले के 7000 वनवासी को वनाधिकार के पट्टे दिये जा चुके हैं।