भोपाल, जनवरी 2015/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने में सहयोग देने वाले स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग के शासकीय सेवक का आभार मानते हुए उन्हें बधाई दी है। डॉ. मिश्रा ने उम्मीद की है कि पाँच साल के बच्चों को रविवार 18 जनवरी को पोलियो से बचाव के लिये दवा पिलवाने के पश्चात जो बच्चे पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गए, उन्हें 19 जनवरी को दवा पिलवाने के पश्चात 20 जनवरी को छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा। प्रदेश में पोलियो की दवा पाँच साल तक के एक करोड़ 14 लाख लक्षित बच्चों को पिलाने के लिए राज्य में लगभग 80 हजार बूथ बनाये गये। लगभग डेढ़ लाख वेक्सीनेटर ने दायित्व निभाया। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी आशा व्यक्त की है कि आगामी 22 फरवरी को अभियान के अंतर्गत पुन: इसी परिश्रमी भावना से बच्चों को दवा पिलवाने का कार्य संपन्न होगा।