भोपाल, अक्टूबर 2014/ शासकीय इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ खुलेगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान दिये। प्रदेश में 5 इंजीनियरिंग एवं 65 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालयों में प्रतिमाह व्यक्तित्व विकास से संबंधित व्याख्यान करवाये जायें। उन्होंने कहा कि छात्रावास में भी व्याख्यान होने चाहिए। व्याख्यान देने के लिए ख्यातिलब्ध विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाये। व्याख्यान रूचिकर होना चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रायवेट महाविद्यालयों से भी व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ स्थापित करने के संबंध में चर्चा करें।
व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ प्रभारी एवं संचालक हिन्दी ग्रंथ अकादमी श्री एस.बी.गोस्वामी ने प्रकोष्ठ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में आयुक्त उच्च शिक्षा श्री सचिन सिन्हा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।