छिंदवाड़ा कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी द्वारा जारी वित्तीय वर्ष में 4 जनपद पंचायतों के समस्याग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये पेयजल
परिवहन के लिये 10 लाख 12 हजार 700 रूपये की राशि पुनरावंटित की गई है.
उन्होंने संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समस्याग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये पेयजल परिवहन की लंबित
राशि का भुगतान तत्काल कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है.
कलेक्टर चौधरी ने बताया कि पेयजल परिवहन किये जाने पर जनपद पंचायत परासिया के लिये 8 लाख 15 हजार 284 रूपये, चौरई के
लिये 59 हजार 890 रूपये, बिछुआ के लिये एक लाख 3 हजार रूपये और पांढुर्णा के लिये 34 हजार 526 रूपये की राशि पुनरावंटित की
गई है.
पुनरावंटित राशि में से जनपद पंचायत परासिया के ग्राम जाटाछापर के लिये एक लाख 14 हजार 912 रूपये, भमोडी के लिये एक लाख
13 हजार 364 रूपये, घोघरी रैयत के लिये 26 हजार 68 रूपये, भाजीपानी के लिये 62 हजार 40 रूपये, सिरगोरा के लिये 26 हजार 670
रूपये दिए
गए हैं.
वहीं अंबाडा के लिये 2 लाख 18 हजार 95 रूपये और इकलहरा के लिये 2 लाख 54 हजार 135 रूपये, जनपद पंचायत चौरई के ग्राम
तिघरा चंपत के लिये 32 हजार 480 रूपये और पलटवाडा के लिये 27 हजार 410 रूपये, जनपद पंचायत बिछुआ के ग्राम खमरा के लिये
67 हजार रूपये और खमारपानी के लिये 36 हजार रूपये तथा जनपद पंचायत पांढुर्णा के ग्राम कालापाठा/लोहारढाना के लिये 23 हजार
772 रूपये और भीमखेडी के लिये 10 हजार 754 रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई है.