भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्य में शिशुओं को पाँच रोग से बचाव का कार्य पेंटावेलेंट वेक्सीन नामक एक ही टीके से संभव होगा। डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस, हेपेटाइटस-बी और हिब जैसी जानलेवा बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा के लिए यह टीका तीन बार लगाया जाएगा। पहला टीका शिशु के जन्म के डेढ़ माह बाद, दूसरा टीका ढाई माह बाद और तीसरा टीका शिशु के जन्म के साढ़े तीन माह बाद लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्त्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी बुधवार, 29 अक्टूबर को भोपाल में पेंटावेलेंट वेक्सीन लगाने की शुरुआत करवायेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने पेंटावेलेंट वेक्सीन प्रारंभ करने के पूर्व वातावरण निर्माण के अंतर्गत संभाग स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया है। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, डी एम सी एच ओ और बीएमओ को भी आवश्यक जानकारियाँ दी गई हैं। प्रदेश के आकाशवाणी केंद्र भी पेंटावेलेंट वेक्सीन का महत्व लोगों बता रहे हैं। प्रदेश में पूर्व से संचालित ममता रथ ग्राम स्तर तक इस टीका का प्रचार का कार्य कर रहे हैं।