भोपाल, मई 2014/ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के वर्ष 2000 में हुए विभाजन के बाद अब तक क्रमश: वर्ष 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। 16वीं लोकसभा के लिए वर्ष 2014 की मतगणना 16 मई को होने जा रही है। विभाजित मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए इन चुनावों में क्रमश: 294, 429 और 378 उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा। इन तीन लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 37 महिला उम्मीदवार की संख्या मौजूदा चुनाव में रही है जबकि वर्ष 2004 में 30 और वर्ष 2009 में 29 महिला उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा। वर्ष 2004 में उम्मीदवार की संख्या 294 और वर्ष 2009 में 429 रही। वर्तमान चुनाव (वर्ष 2014) में उम्मीदवार की संख्या 378 है।
वर्ष 2004 में 30 में से मात्र दो महिला उम्मीदवार श्रीमती नीता पटेरिया (सिवनी) और श्रीमती सुमित्रा महाजन (इंदौर) विजयी रही थीं। इसी प्रकार वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरी 29 में से 6 महिला उम्मीदवार सफल रही थीं। इनमें श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया (ग्वालियर), श्रीमती राजेश नंदिनी सिंह (शहडोल), श्रीमती सुषमा स्वराज (विदिशा), सुश्री मीनाक्षी नटराजन (मंदसौर), श्रीमती सुमित्रा महाजन (इंदौर) और सुश्री ज्योति धुर्वे (बैतूल) शामिल है।