भोपाल, फरवरी 2015/ प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उपभोक्ताओं को सही समय एवं सही मात्रा में राशन सामग्री मिल सके, इस उद्देश्य से द्वार-प्रदाय योजना लागू की गई है। योजना को प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन द्वारा लागू किया जा रहा है। अब तक 393 लीड संस्था में से 280 को समाप्त कर यह योजना लागू की गई है।
यह पाया गया था कि लीड संस्थाओं द्वारा आवंटित सामग्री का निश्चित समयावधि में उठाव नहीं किया जा रहा था। साथ ही कहीं-कहीं उसका वितरण उचित मूल्य दुकान तक नहीं हो पा रहा था। इस समस्या से निजात पाने के लिये खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने द्वार-प्रदाय योजना लागू किये जाने का निर्णय लिया है।