भोपाल, अप्रैल 2016/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के सड़क दुर्घटना में मृत पालीवाल परिवार के 11 सदस्य को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि एक साथ इतने सदस्यों का स्वर्गवास दुखद है। उन्होंने कहा कि मृतकों को वापस तो नहीं लाया सकता, परन्तु परिवार को थोड़ी सी राहत आर्थिक सहायता के माध्यम से दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक परिवार के वैध वारिस को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन ने पालीवाल परिवार को ढाँढस बँधाते हुए आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को भीषण वाहन दुर्घटना में पालीवाल परिवार के 11 सदस्य की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here