भोपाल, दिसम्बर 2014/ एमपी पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने वर्ष 2015 के लिए कंपनी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सामान्‍य एवं ऐच्छिक अवकाश घोषित किए हैं। कंपनी द्वारा मध्‍यप्रदेश शासन के अनुरूप वर्ष 2015 के लिए समस्‍त रविवार, द्वितीय एवं तृतीय शनिवार के अलावा कुल 17 सामान्‍य एवं 61 ऐच्छिक अवकाश की स्‍वीकृति प्रदान की है। इन 61 ऐच्छिक अवकाशों में से कर्मी अपनी इच्‍छानुसार कुल तीन ऐच्छिक अवकाश का उपयोग कर सकेगा।

कंपनी द्वारा वर्ष 2015 के लिए घोषित 17 सामान्‍य अवकाश में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, महाशिवरात्रि 17 फरवरी, होली 6 मार्च, रामनवमी 28 मार्च, महावीर जयंती 2 अप्रैल,डा. अंबेडकर जयंती/बैसाखी 14 अप्रैल,स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्‍त, रक्षा बंधन 29 अगस्‍त, जन्‍माष्‍टमी 5 सितंबर, ईदुज्‍जुहा 25 सितंबर, गांधी जयंती 2अक्‍टूबर, दशहरा(विजयादशमी) 22 अक्‍टूबर, मोहर्रम 24 अक्‍टूबर, दीपावली 11 नवंबर, गुरूनानक जयंती 25 नवंबर एवं क्रिसमस डे 25 दिसंबर शामिल हैं।

ऐच्छिक अवकाश की सूची में नववर्ष दिवस 1 जनवरी, महर्षि गुरू गोकुलदास जी महाराज का जन्‍मोत्‍सव 6 जनवरी, मकर संक्रांति 14 जनवरी,पोंगल 15 जनवरी, हेमू कालाणी का शहीदी दिवस 21 जनवरी,बसंत पंचमी 24 जनवरी, नर्मदा जयंती 26 जनवरी, स्‍वामी रामचरण जी महाराज का जन्‍म दिवस 2 फरवरी, रविदास जयंती 3 फरवरी, महर्षि दयानंद सरस्‍वती का जन्‍म दिवस 14 फरवरी, शबरी जयंती 24 फरवरी, होली (होलिका दहन) 5 मार्च, भाईदूज 7 मार्च, भक्‍त माता कर्मा जयंती 16 मार्च, वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान दिवस 20 मार्च, गुड़ी पड़वा/चैतीचांद 21 मार्च, निषादराज जयंती 24 मार्च, हाटकेश्‍वर जयंती/गुड फ्रायडे 3 अप्रैल, महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले जयंती 11 अप्रैल, वल्‍लभाचार्य जयंती/विशु 15 अप्रैल, सेन जयंती 16 अप्रैल, छत्रपति शिवाजी जयंती 20 अप्रैल, अक्षय तृतीया/परशुराम जयंती 21 अप्रैल, शंकराचार्य जयंती 23 अप्रैल, हजरत अली का जन्‍मदिवस 1 मई, बुद्ध पूर्णिमा 4 मई, छत्रसाल जयंती/महाराणा प्रताप जयंती 21 मई, महेश जयंती 27 मई, कबीर जयंती 2 जून, शब-ए-बरात 3 जून, बिरसा मुंडा का शहीदी दिवस 9 जून, वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून, डॉ. सैयदना साहब का जन्‍म दिवस 9 जुलाई, जमात-उल-विदा (ईद उल फितर के ठीक पूर्व का दिवस) 17 जुलाई, रथ यात्रा 18 जुलाई, गुरू पूर्णिमा 31 जुलाई, दुर्गादास राठौर जयंती 13 अगस्‍त, पारसी नववर्ष दिवस 18 अगस्‍त, नागपंचमी 19 अगस्‍त, गोस्‍वामी तुलसीदास जयंती 22 अगस्‍त,ओणम 28 अगस्‍त, गणेश चतुर्थी/विश्‍वकर्मा जयंती 17 सितंबर, राजा शंकरशाह तथा रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस 18 सितंबर, ईद-उल-अदहा (ईदुज्‍जुहा के ठीक पूर्व का दिवस) 23 सितंबर, डोल ग्‍यारस 24 सितंबर, गदीर-ए-खुम 10 अक्‍टूबर, सर्वपितृमोक्ष अमावस्‍या 12 अक्‍टूबर, अग्रसेन जयंती 13 अक्‍टूबर, दशहरा (महाष्‍टमी)/दशहरा (महानवमी) 21 अक्‍टूबर, योम-ए-आशुरा 22 अक्‍टूबर, महाराज अजमीढ़ जयंती/टेकचंदजी महाराज का समाधि उत्‍सव/महर्षि वाल्मीकी जयंती 27 अक्‍टूबर, करवा चौथ पर्व 30 अक्‍टूबर, दीपावली (दक्षिण भारतीय) 10 नवंबर, दीपावली का दूसरा दिन 12 नवंबर, भाई दूज 13 नवंबर, छठ पूजा 17 नवंबर, भगवान सहस्‍त्रबाहु जयंती 18 नवंबर, गुरू तेगबहादुर का शहीदी दिवस 24 नवंबर, गुरू घासीदास जयंती/गुरू गोविंद सिंह जी का जन्‍मदिवस/संत श्री जिन तरण तारण जयंती 18 दिसंबर, दत्‍तात्रेय जयंती/क्रिसमस के पूर्व का दिन/मिलाद-उन-नबी 24 दिसंबर और बालीनाथ जी बैरवा जयंती 31 दिसंबर को शामिल किया गया है।

कंपनी द्वारा मिलाद-उन-नबी 4 जनवरी, देवनारायण जयंती 25 जनवरी, बड़ा महादेव पूजन 31 मई, नवाखाई 20 सितंबर, अनंत चतुर्दशी 27 सितंबर, प्राणनाथ जयंती 11 अक्‍टूबर, बिरसा मुंडा जयंती 15 नवंबर एवं नामदेव जयंती/झलकारी जयंती 22 नवंबर रविवार को पड़ने के कारण इन्‍हें ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है। उपर्युक्‍त अवकाश उन कर्मचारियों के लिए लागू नहीं होंगे, जो ट्रेड स्‍टेबलिशमेंट में आते हैं और जिन्‍हें वर्ष में सिर्फ 9 अवकाश की पात्रता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here