भोपाल, नवम्बर 2014/ नगरीय निकाय निर्वाचन – 2014 के लिये आज नाम वापसी की कार्रवाई की गई। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मेयर पद के 38, अध्यक्ष पद के 972 और पार्षद पद के 4103 नाम निर्देशन-पत्र अभ्यर्थियों द्वारा वापस लिये गये। अभी तक की स्थिति में मेयर पद के लिये 88, अध्यक्ष पद के 1778 और पार्षद पद के 21079 नाम निर्देशन-पत्र शेष हैं।

नगरपालिक निगम कटनी से भारतीय जनता पार्टी के श्री संजय निगम और श्री घनश्याम चावला, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री सुनील मिश्रा और निर्दलीय श्री संतोष परोहा ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये। खण्डवा में भारतीय जनता पार्टी के श्री सतीष चन्द्र अग्रवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री नारायण दास, ग्वालियर में निर्दलीय श्रीमती नीलम शर्मा, श्री बलवंत सिंह, श्री ब्रजेश श्रीवास, देवास में भारतीय जनता पार्टी के श्री अनिल सिंह और श्री दिलीप, बुरहानपुर में इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री ओबेदुल्ला, श्री शाकिब साहब और श्री मोहम्मद एजाज, निर्दलीय श्री शेख हनीफ, रतलाम में भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती कृष्णा चौहान और श्रीमती अनीता कटारिया, रीवा में इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती रमा दुबे और बहुजन समाज पार्टी की श्रीमती बबिता साकेत, सतना में इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती रत्ना सुधीर सिंह तोमर, श्रीमती नीतू मनीष तिवारी और श्रीमती सरिता अग्रवाल, निर्दलीय श्रीमती शहनाज बेगम, सागर में भारतीय जनता पार्टी के श्री केशव प्रसाद, श्री महेश कुमार साहू, श्री राज बहादुर सिंह, श्री गोविन्द जड़िया, श्री नूतन दिनेश उर्फ लच्छू भाई, श्री रामकुमार साहू, श्री जगन्नाथ गुरैया और श्री विनोद कुमार, निर्दलीय डॉ. अजय सोनी और नगरपालिक निगम सिंगरौली में इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती श्यामबती सिंह ने नाम निर्देशन-पत्र वापस लिये। इनमें से कई अभ्यर्थियों ने दो-दो नाम निर्देशन-पत्र भरे थे।

विस्तृत जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.mplocalelection.gov.in पर उपलब्ध है।‍प्रथम चरण का मतदान 28 नवंबर को और मतगणना 4 दिसंबर को होगी। दूसरे चरण का मतदान 2 दिसंबर को और मतगणना 6 दिसंबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here