भोपाल, नवंबर 2012/ प्रदेश में 5 स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। इनमें से एक स्मारक की पहली और 4 स्मारक की अंतिम अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

रायसेन जिले में गौहरगंज तहसील के ग्राम कीरतनगर स्थित ऐतिहासिक परमारकालीन बाँध एवं शिवलिंग, शहडोल जिले की सुहागपुर तहसील के लखवरिया स्थल पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं गुफाएँ कुल संख्या 13, धार जिले के प्राचीन किला, सराय तालाब और उमरिया जिले के पाली तहसील स्थित मढ़ी, सीतामढ़ी को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने की अधिसूचना जारी की गयी है। इन स्मारकों को मिलाकर प्रदेश में कुल 355 स्मारक राज्य संरक्षित स्मारक हो जायेंगे। इन स्मारकों की देख-रेख, अनुरक्षण और जीर्णोद्धार पुरातत्व संचालनालय द्वारा करवाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक महत्व के पुरातत्वीय स्थलों का चिन्हांकन ‘‘ग्राम से ग्राम सर्वेक्षण’’ के दौरान कर उनमें पुरातत्वीय महत्व का आकलन किया जाता है। इसके बाद उन स्मारकों को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने की कार्यवाही की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here