भोपाल, मार्च 2015/ प्रदेश की पहली चलित आँगनवाड़ी ‘जुगनू’ का इंदौर में महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। श्रीमती सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को सुपोषित आहार उपलब्ध करवाने में इस पायलट प्रोजेक्ट के बेहतर परिणाम सामने आये, तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।
बच्चों को उनके घर के समीप पोषण आहार उपलब्ध करवाने के लिये इंदौर जिले में प्रदेश की पहली चलित आँगनवाड़ी शुरू की गई है। इसके जरिये सप्ताह में 6 दिन अस्थाई बस्तियों में इस चलित आँगनवाड़ी के जरिये पूरक पोषण आहार, बच्चों का नियमित वजन, उनके पोषण श्रेणी का चिन्हांकन, खान-पान एवं नियमित साफ-सफाई की समझाइश परिजनों को देने के साथ ही किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण आहार की शिक्षा भी दी जायेगी। चलित आँगनवाड़ी गर्भवतियों की नियमित जाँच, सम्पूर्ण टीकाकरण, शाला पूर्व शिक्षा के लिये खेल-खेल में शिक्षा का जागरूकता अभियान संचालित करेगी।
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये इस तरह के नवाचार पूरे प्रदेश में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे हम योजनाओं पर बेहतर अमल के साथ उनके परिणाम भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।