भोपाल। राज्य शासन द्वारा पशु वधशाला (स्लाटर हाउस) से संबंधित विषयों के लिए राज्य-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की अध्यक्षता में गठित इस समिति में आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएँ या उनके प्रतिनिधि, आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण या उनके प्रतिनिधि, संचालक पशु-चिकित्सा सेवाएँ या उनके प्रतिनिधि, श्रम आयुक्त या उनके प्रतिनिधि तथा सदस्य सचिव मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सदस्य बनाया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास समिति के सदस्य सचिव होंगे।