भोपाल, अक्टूबर 2014/ राज्य शासन द्वारा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष योजना (बीआरजीएफ) के प्रबंधन, पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन के लिये 25 सदस्यीय हाई पावर कमेटी का गठन किया गया था। इस समिति को नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार पुनर्गठित किया गया है।
समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सदस्य संयोजक बनाये गये हैं। समिति में अपर मुख्य सचिव योजना, आर्थिकी एवं सांख्यिकी, वित्त, स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुक्त पंचायत राज संचालनालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनरेगा तथा भारत सरकार के योजना आयोग और पंचायत राज मंत्रालय के एक-एक प्रतिनिधि सदस्य होंगे।