भोपाल, मई 2015/ पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा है कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा पर्यटन सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। पर्यटकों की सुविधाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी की जायेगी। सुविधाओं का विस्तार कर प्रदेश को पर्यटकों की पहली पसंद बनाया जायेगा। राज्य मंत्री श्री पटवा ने हाइ-वे ट्रीट डोडी परिसर में नये भवन और 8 वातानुकूलित कक्ष और हंडिया जिला हरदा में होटल का लोकार्पण किया।
श्री पटवा ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा संचालित की जा रही होटल-मोटल और हाइ-वे ट्रीट की सुविधाओं को पर्यटकों का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है। प्रदेश में पिछले 10 वर्ष में पर्यटकों की संख्या में 10 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप पर्यटन वर्ष 2015-16 में सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा।
श्री पटवा ने हाइ-वे ट्रीट के ओपन रेस्टोरेंट में जाकर यात्रियों से मिल रही सुविधाओं के बारे में चर्चा की। यात्रियों ने सुविधाओं की प्रशंसा की। श्री पटवा ने आष्टा के काला तालाब को पर्यटन स्थल बनाने के लिये 50 लाख देने की घोषणा की और डोडी तालाब में वाटर स्पोर्टस शुरू करने को कहा।