भोपाल, मार्च 2013/ राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में शहडोल जिले ने लगातार तीसरी बार प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया है। बड़ी बात यह रही कि पुरुष नसबंदी के निर्धारित लक्ष्य से 33 प्रतिशत अधिक उपलब्धि अर्जित की गई है। इसके लिए जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाये गये। सभी विकासखण्ड में 20 से अधिक प्रेरणा शिविर लगाये गये और इन शिविरों से मैदानी अमले को जोड़ा गया। इस अमले ने जन-साधारण में परिवार नियोजन के फायदों का प्रचारित किया जिससे जिले को यह उपलब्धि अर्जित हो सकी।

इस वर्ष शहडोल जिले में 10 हजार 300 नसबंदी का लक्ष्य था। लक्ष्य से अधिक 10 हजार 429 नसबंदी की गईं। वर्ष 2011-12 में 10 हजार 760 तथा 2010-11 में 10 हजार 119 नसबंदी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here