भोपाल, दिसम्बर 2014/ राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने 17 दिसम्बर को धार जिले में पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के लिये बनाये गये स्ट्रांग-रूम का निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त इंदौर संभाग संजय दुबे भी उपस्थित थे।

श्री परशुराम ने बताया कि प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लगभग 4 लाख पद के लिये चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के लिये यह एक बड़ी चुनौती है। लोकसभा चुनाव में जहाँ 60 हजार मतदान-केन्द्र थे, वहीं पंचायत चुनाव में इनकी संख्या बढ़कर लगभग 80 हजार होगी।

उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन तीन चरण में करवाये जा रहे हैं। धार जिले में भी यह चुनाव तीन चरण में होंगे। जिला एवं जनपद सदस्यों के चुनाव ईव्हीएम से तथा पंच, सरपंच के चुनाव मत-पत्र से करवाये जायेंगे। चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को अदेयता संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। बिजली बिलों के बकाया का भी भुगतान संबंधित को करना होगा, तभी वह चुनाव लड़ पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here