भोपाल, अक्टूबर 2014/ शिक्षक संवर्ग से व्याख्याता उ.मा.वि. के पद पर पदोन्नति के बाद पदांकन की कार्यवाही ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से की जा रही है। ऑनलाइन काउंसलिंग 17 अक्टूबर तक की जायेगी। इस संबंध में एजुकेशन पोर्टल के होम-पेज पर ऑनलाइन काउंसलिंग के बटन पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। राज्य शासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को उनके जिले के पदोन्नत शिक्षकों को ऑनलाइन काउंसलिंग की जानकारी से अवगत करवाने के निर्देश दिये हैं।

एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त व्याख्याता पद की सूची, विषय कोड, शालावार पद एवं डाइस कोड सहित उपलब्ध करवाई गई है। पदोन्नत व्याख्याताओं को रिक्त पद में से 10 संस्था का विकल्प भरने का अवसर दिया जा रहा है। दस विकल्प में से वरिष्ठता क्रम की सूची के आधार पर पदांकन की कार्यवाही की जा रही है। विकल्प में से यदि संबंधित की वरीयता के अनुसार किसी भी विद्यालय में पद रिक्त न होने पर प्रशासनिक रूप से उसे विद्यालय आवंटित किया जायेगा। इस प्रकार काउंसलिंग में दिये गये विकल्प के बावजूद भी प्रशासनिक आवश्यकता के अनुसार अन्यत्र पद-स्थापना की जा सकेगी। लोक-सेवक को ऐसी पद-स्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here